Uniraj UG Part I Non College Pramot 2021

University of Rajasthan Jaipur (Uniraj) में UG Non- College के Uniraj UG Part I Non College Pramot 2021 प्रक्रिया जारी कर दिये गये है। सभी विध्यार्थी ओफिशियल वैबसाइट @univraj.org / uniraj.ac.in से Rajasthan University Uniraj UG Part I Non College Pramot 2021 होने के लिए अपनी 10वी और 12वी की मार्कशीट और BA/B.Com पार्ट प्रथम का प्रवेश पत्र से नजदीक ईमित्र पर जा कर अपनी प्रोसैस पूरी करें। University of Rajasthan से संबधित की डिटेल आपको जल्द सूचित किया जाएगा आप हम से निरन्तर जुड़े रहे।Uniraj UG Part I Non College Pramot 2021

University of Rajasthan (Jaipur)

Uniraj UG Part I Non College Pramot 2021

Important Dates Uniraj UG Part I Non College Pramot 2021

  • Start Online 10th or 12th Detail Submit: 16/09/2021
  • Last Date Online 10th or 12th Detail Submit: 30/01/2022

नोट: 1st Year 2021 में 21-01-2022 के बाद भरे गए अंकों के विवरण का रिजल्ट अगले फेज में निकाला जायेगा।

How to Fill 10th or 12th Marks Online

उक्त प्रयोजनार्थ छात्र / छात्रा द्वारा निम्नलिखित प्रक्रिया पूर्ण (Uniraj UG Part I Non College Pramot 2021) की जानी है:-

  1. सर्वप्रथम छात्र / छात्रा वेबसाइट www.univraj.org पर visit कर प्रवेश पत्र डाउनलोड करें।
  2. 10वीं व 12वीं कक्षा के अंको को अपलोड करने के लिए वेबसाइट www.univraj.org पर visit करें तथा अपनी कक्षा का चयन कर, रोल नम्बर / जन्म तिथि / माता का नाम अंकित करें।
  3. समस्त व्यक्तिगत विवरण मिलान करने के पश्चात् Fill Data पर Click कर 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं के अंकों का डाटा पृथक-पृथक अपलोड करें।
  4. 10वीं and 12वीं Original Mark-sheets अपलोड करें।
  5. अपना समस्त विवरण एवं अंक मूल-अंकतालिका से सत्यापित कर करें।
  6. उक्त वर्णित प्रक्रिया स्वयं छात्र / छात्रा द्वारा ही विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित अन्तिम तिथि तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करना होगा | सभी स्वयंपाठी छात्र / छात्राएँ यह सुनिश्चित करें कि उनके द्वारा भरा हुआ सभी विवरण एवं अंक मूल-अंकतालिकाओं से पूर्णतया सत्यापित करने के पश्चात् ही अपलोड किया गया है | विश्वविद्यालय द्वारा जाँच करने, परीक्षा परिणाम जारी करते समय अथवा बाद में यह पाया जाता है कि सम्बंधित छात्र / छात्रा ने मूल-अंकतालिकाओं में दर्ज अंको के स्थान पर त्रुटिपूर्वक / कूटरचित तरीके से गलत अंको का ब्यौरा अपलोड किया है तो ऐसे छात्र / छात्राओं का न केवल परीक्षा परिणाम रोका जायेगा अपितु उनके विरुद्ध नियमानुसार उचित कार्यावाही भी की जायेगी।

परीक्षा परिणाम सम्बन्धी विवरण भरने से पूर्व आवश्यक दिशा निर्देश

  1. 10th व 12th अंकों से संबंधित विवरण की प्रति विश्वविद्यालय में जमा नहीं होगी। इसे परीक्षार्थी स्वयं के पास सुरक्षित रखे, आवश्यकता होने पर विश्वविद्यालय द्वारा मांगी जा सकती है।
  2. अपना संपूर्ण विवरण सावधानीपूर्वक भरें। इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि के लिए परीक्षार्थी स्वयं जिम्मेदार होगा।
  3. 10th व 12th अंकों से संबंधित विवरण में परीक्षार्थी स्वयं का मोबाइल नंबर अंकित करें ताकि भविष्य में दी जाने वाली सूचनाएं एवं ओटीपी आदि प्राप्त हो सके।
  4. अंतिम रूप से भरे गए विवरण ऑनलाइन सबमिट करने के पश्‍चात् कोई परिवर्तन नहीं किया जा सकेगा। अतः भरे हुए विवरण को सबमिट करने से पूर्व सावधानी पूर्वक जाँच लें।

राजस्थान से जुड़ेजॉब अपडेट पाने के लिए सरकारी मोब. अप्प by Play Store:- Download Now

राजस्थान यूनिवर्सिटी परीक्षा परिणाम सम्बन्धी विवरण भरने के लिए दिए गए लिंक से क्लिक करें.

Uniraj UG Fill 10 or 12 Marks

Click Here

Result 1st Year

Click Here

Download Admit Card

Click Here

Official Notification

Click Here

Official Website Uniraj

Click Here

Uniraj UG Part I Non College Pramot 2021
Uniraj UG Part I Non College Pramot 2021
Scroll to Top