Rajasthan Staff Selection Board, Jaipur राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड ने 11/11/2020 को RSMSSB Librarian Grade III Result 2020 घोषित किया है। 19/09/2020 से RSMSSB सफल संगठित राजस्थान लाइब्रेरियन परीक्षा। इस पेज पर Rajasthan Librarian Grade III Merit List Cut off Marks, RSMSSB लाइब्रेरियन रिजल्ट 2020 ग्रेड III मेरिट लिस्ट, Rajasthan Librarian Grade III Merit List 2020, RSMSSB राजस्थान लाइब्रेरियन मेरिट लिस्ट 2020, RSMSSB लाइब्रेरियन लिखित परीक्षा स्कोर कार्ड 2020, राजस्थान RSMSSB लाइब्रेरियन ग्रेड चयनित उम्मीदवारों की सूची 2020, RSMSSB लाइब्रेरियन परीक्षा परिणाम 2020 आदि की जानकारी नीचे दी गई है।
Rajasthan Librarian Grade III Merit List Cut off Marks: राजस्थान शिक्षा अधीनस्थ सेवा नियम विभाग उक्त पदों हेतु नीचे अंकित अभ्यार्थियों को पात्रता की जांच एवं दस्तावेज सत्यापन हेतु सूचीबद्ध किया गया है यह सूचना पूर्णतया अस्थाई है तथा इन्हें तैयार करते समय श्रेणी वार विज्ञापित पदों के वरीयता के अनुसार लगभग 3 गुना (300%) अभ्यर्थियों की संख्या सम्मिलित की गई है इन की पात्रता की जांच एवं दस्तावेजों का सत्यापन नहीं किया गया है अन्य अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच एवं दस्तावेजों के सत्यापन हेतु प्रथक से सूची किया जाएगा।