Rajasthan Knowledge Corporation Limited ने RSCIT Free Yojana For CET Students के लिए विज्ञापन जारी किया है। वे उम्मीदवार जो Free RSCIT करना चाहते है वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। RSCIT Free Yojana For CET Students Online Form से संबंधित अन्य जानकारी जैसे आयु सीमा, योग्यता और अन्य सभी जानकारी विज्ञापन पढ़ें और फिर आवेदन करें।
CET (स्नातक व सीननयर सेकेंडरी स्तर) के परीक्षा हेतु आवेदन किया हो।
Incentive for Learner
Fee Waiver
Amount
Students Nos.
100%
4200
101 Students
50%
2100
300 Students
25%
1050
600 Students
Total
1001 Students
RSCIT Free Yojana For CET Students 2024 का उद्देश्य:
इस योजना का उदेश्य CET (स्नातक व सीनियर सेकेंडरी स्तर) के आवेदक अधिक से अधिक हमारे ज्ञान केंद्र पर पहुचें एवं RS-CIT के माध्यम से डिजिटल साक्षर हों ताकी आने वाले भर्ती के चुनिंदा पदों के लिये पात्रता हासिल कर सकें।
RKCL इन आवेदकों को RS-CIT कोर्स कराने में आवश्यक मदद देने का योजना तैयार किया है जो सिर्फ एक माह यानी नवम्बर 2024 तक मान्य होगा।
योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज:
CET (स्नातक व सीननयर सेकेंडरी स्तर) का प्रवेश पत्र कि प्रति
पासपोर्ट साइज फ़ोटो
आई.डी.प्रूफ
मोबाइल नंबर (अपना या परिवार के किसी भी सदस्य का)।
योजना की हाईलाइट
1001 भाग्यशाली आवेदकों को 100% तक (25% से 100% तक) कोर्स फीस का पुनर्भरण RKCL द्वारा किया जायेगा
योजना की घोषणा हेतु मुख्य अख़बार/रेडियो में विज्ञापन।
CET (स्नातक व सिनीयर सेकेंडरी स्तर) के विधार्थीयों द्वारा नि:शुल्क आवेदन करने की अंतिम तिथि : – 25 नवम्बर 24
आवेदन निःशुल्क होगा ज्ञान केंद्र लरनर का डेटा RS-CIT के नवम्बर बैच में 25 नवम्बर 2024 तक अपलोड कर देंगे।
लकी ड्रा (Lucky Draw) के द्वारा भाग्यशाली विजेताओ की घोषणा :- 25-नवम्बर 24 के बाद।
राजस्थान किसरकारी योजनाओके लिएसरकारी व्हाट्सअप्प ग्रुपसे जुड़े:-Join Now
उम्मीद्वार ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले नोटिफ़िकेशन जरूर पढ़ें Some Useful Important Links