New RSCIT Assessment 15

RSCIT Assessment 15 (Exploring common citizen centric services)

Dear Students आप यहाँ पर RSCIT Assessment 15 मे आने वाले सभी Important Questions को हिन्दी मे पढ़ने वाले है, RSCIT Assessment 15 के यहाँ कुल 30 प्रश्न है, जो आपको RSCIT Assessment 15 का exam देते समय हूबहू मिलने वाले है। ये सभी प्रश्न हमने आपकी बैहतर तैयारी के लिए आपको उपलब्ध करवा रहे है।

[adsforwp id=”9889″]

RSCIT Ilearn Assessment 15 Important Questions with Answers

Dear Students, as you prepare for the upcoming RSCIT Ilearn Assessment 15, it is important to familiarize yourself with all the important questions that will be included in the exam. There are a total of 30 questions in the RSCIT Assessment 15, which will be crucial for you to answer during the exam. These questions have been provided to help you prepare better for the assessment. It is essential to practice these questions thoroughly in order to excel in the exam.

rscit assessment 15, rscit ilearn assessment 15

RSCIT Assessment 15

New RSCIT Assessment 15 1VACANCYGURU के RSCIT Assessment 15 में आपका स्वागत है।

आज हम RSCIT Assessment 15 (Exploring common citizen centric services ) अध्याय के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर पढ़ेंगे, वो भी हिंदी की उत्तर कुंजी (Answer Key) के साथ। आपको पता है RSCIT के Internal Exam के रूप मे RSCIT Assessment 15 होते है, जो की प्रत्येक 2 no. के होते है।
यहाँ हम आपको RSCIT Assessment 15 के सभी महत्वपूर्ण प्रश्न बता रहे है।

[adsforwp id=”9889″]

The New RSCIT Assessment 15 | Exploring common citizen centric services

============================

New RSCIT Assessment 15 के सभी Important Questions with Answer नीचे दिए गए है:-

Q. 1: राजस्थान सरकार में कौन सा विभाग ई-गवर्नेंस के लिए मुख्य रूप से जिम्मेदार हैं?

  1. शिक्षा विभाग
  2. कृषि विभाग
  3. सूचना प्रौद्योगिकी और संचार
  4. स्वास्थ्य विभाग

Answer – C

Q. 2: आयुष्मान योजना के तहत लाभार्थियों की पात्रता कैसे निर्धारित की जाती हैं?

  1. केवल आय के आधार पर
  2. केवल उम्र के आधार पर
  3. सामाजिक-आर्थिक कारकों के एक संयोजन के आधार पर
  4. याइच्छिक चयन पर

Answer – C

Q. 3: राजस्थान संपर्क मोबाइल एप्लीकेशन की क्या भूमिका हैं?

  1. ट्रैन टिकट बुकिंग
  2. एन्वॉयर्नमेंटल वायलेशन रिपोर्टिंग
  3. सिटीजन तथा गवर्नमेंट डिपार्टमेंट्स के मध्य कम्युनिकेशन सुविधा
  4. मोबाइल बैंकिंग सर्विस

Answer – C
[adsforwp id=”9889″]

Q. 4: राजस्थान संपर्क पोर्टल का प्राथमिक लक्ष्य क्या हैं?

  1. सोशल मीडिया इंटरेक्शन को बढ़ाना
  2. सरकार और नागरिकों के बीच संचार को सुगम बनाने
  3. ऑनलाइन गेमिंग
  4. ई-कॉमर्स ट्रांज़ैक्शन

Answer – B

Q. 5: राजस्थान में जन आधार योजना बैंक खातों से जोड़ने का क्या महत्त्व हैं?

  1. शॉपिंग पर छूट का लाभ उठाना
  2. प्रत्यक्ष लाभ अंतरण की सुविधा
  3. सावधि जमा खोलना
  4. बैंकिंग सेवाओं तक पहुँच

Answer – B

“आप Vacancy Guru पर New RSCIT I learn Assessment 15 के महत्वपूर्ण प्रश्न पढ़ रहें है।”

Q. 6: राजस्थान में ई-मित्र प्लेटफार्म किस लिए जाना जाता हैं?

  1. ऑनलाइन गेमिंग सर्विसेज
  2. ई-गवर्नेंस तथा सिटीजन आधारित सर्विसेज
  3. डिजिटल करेंसी ट्रांसक्शन्स
  4. साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान

Answer – B

Q. 7: राजस्थान की सरकारी सेवाओं के सन्दर्भ में ई-गवर्नेंस का क्या अर्थ हैं?

  1. एफ्फिसिएंट गवर्नेंस
  2. इलेक्ट्रॉनिक गवर्नेंस
  3. इफेक्टिव गवर्नेंस
  4. एक्सेम्पलरी गवर्नेंस

[adsforwp id=”9889″]

Answer – B

Q. 8: राजस्थान में कौनसी पहल स्कूलों में डिजिटल साक्षरता और कंप्यूटर शिक्षा प्रदान करने पर केंद्रित हैं?

  1. डिजिटल राजस्थान
  2. ई शिक्षा
  3. राजस्थान ई-लर्निंग प्रोग्राम
  4. डिजिटल ग्राम पंचायत

Answer – C

Q. 9: एसएसओ के साथ कौनसी सुरक्षा समस्या संबधित हैं?

  1. डिजिटल राजस्थान
  2. क्रेडेंशियल स्टफ़िंग अटैक
  3. सरलीकृत यूजर मैनेजमेंट
  4. उन्नत डेटा एन्क्रिप्शन

Answer – B

Q. 10: आयुष्मान भारत महात्मा गाँधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के क्रियान्वयन में आयुष्मान मित्र की क्या भूमिका हैं?

  1. स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाना
  2. बीमा प्रीमियम का प्रबंधन
  3. कैशलेस अस्पताल में भर्ती की सुविधा
  4. शैक्षिक छात्रवृति प्रदान करना

Answer – A

“आप Vacancy Guru पर New RSCIT I learn Assessment 15 के महत्वपूर्ण प्रश्न पढ़ रहें है।”

[adsforwp id=”9889″]

Q. 11: राजस्थान संपर्क पोर्टल किसके लिए बनाया गया हैं?

  1. ऑनलाइन शॉपिंग
  2. गवर्नमेंट सर्विस डिलीवरी
  3. एंटरनमेंट सर्विसेज
  4. सोशल नेटवर्किंग

Answer – B

Q. 12: SSO में सेशन टोकन का उद्देश्य क्या हैं?

  1. यूजर पासवर्ड स्टोर करना
  2. यूजर आइडेंटिटी वेरीफाई करना
  3. ट्रांसमिशन के दौरान डाटा को एन्क्रिप्ट करना
  4. एप्लीकेशन के मध्य यूजर ऑथेंटिकेशन को बनाना

Answer – C

Q. 13: राजस्थान सिंगल साइन-ऑन(एसएसओ) सिस्टम का उद्देश्य क्या हैं?

  1. एक ही लॉगिन से अनेक सरकारी सेवाओं तक पहुंच
  2. नागरिकों के लिए सुरक्षित पासवर्ड प्रबंधन
  3. व्यवसाय पंजीकरण के लिए सिंगल विंडो मंजूरी
  4. इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करना

Answer – A

Q. 14: सिंगल साइन-ऑन(एसएसओ) का प्राथमिक लक्ष्य क्या हैं?

  1. नेटवर्क स्पीड को बढ़ाना
  2. यूजर ऑथेंटिकेशन भार को काम करना
  3. डाटा एन्क्रिप्शन को सुधारना
  4. सिस्टम कम्प्लेक्सिटी को बढ़ाना

[adsforwp id=”9889″]

Answer – B

Q. 15: राजस्थान संपर्क पोर्टल में कॉमन सर्विस सेंटर(CSC) की क्या भूमिका हैं?

  1. मनोरंजन कार्यक्रमों की मेजबानी
  2. डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम प्रदान करना
  3. पोर्टल के लिए सेवा बिंदु के रूप में कार्य करना
  4. कृषि सेवाओं का प्रबंधन

Answer – C

“आप Vacancy Guru पर New RSCIT I learn Assessment 15 के महत्वपूर्ण प्रश्न पढ़ रहें है।”

Q. 16: निम्न में कौनसी सेवाएँ राजस्थान संपर्क पोर्टल से प्राप्त की जा सकती हैं?

  1. बिल पेमेंट्स
  2. गवर्नमेंट जॉब के लिए अप्लाई
  3. मूवी टिकट बुकिंग
  4. उपरोक्त सभी

Answer – B

Q. 17: जनसूचना पोर्टल पर किस प्रकार की जानकारी उपलब्ध हैं?

  1. पर्सनल सोशल मीडिया
  2. गवर्नमेंट सर्कुलर्स
  3. मूवी रिव्यु
  4. ई-कॉमर्स ट्रांज़ैक्शन

Answer – B

Q. 18: आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना का प्राथमिक उद्देश्य क्या हैं?

  1. वित्तीय समावेशन
  2. यूनिवर्सल हेल्थकेयर कवरेज
  3. डिजिटल साक्षरता
  4. कृषि सब्सिडी

Answer – B

Q. 19: राजस्थान में जन आधार कार्ड का उपयोग करके किन सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता हैं?

  1. पब्लिक ट्रांसपोर्ट बुकिंग
  2. PDS राशन डिस्ट्रीब्यूशन
  3. ऑनलाइन वोटिंग
  4. मोबाइल रिचार्ज

[adsforwp id=”9889″]

Answer – B

Q. 20: राजस्थान जन आधार योजना, राजस्थान की डिजिटल शासन पहल में कैसे योगदान देती हैं?

  1. पारम्परिक दस्तावेजीकरण को बढ़ावा देकर
  2. भौतिक सत्यापन की आवश्यकता को कम करके
  3. नकद लेनदेन को प्रोत्साहित करके
  4. सरकारी सेवाओं तक पहुँच सीमित करके

Answer – B

“आप Vacancy Guru पर New RSCIT I learn Assessment 15 के महत्वपूर्ण प्रश्न पढ़ रहें है।”

Q. 21: राजस्थान में जन-आधार योजना का प्राथमिक उद्देश्य क्या हैं?

  1. वित्तीय समावेशन
  2. स्वास्थ्य देखभाल सेवाएँ
  3. शैक्षिक सशक्तिकरण
  4. डिजिटल साक्षरता

Answer – A

Q. 22: राजस्थान में राजस्थान संपर्क पोर्टल का उद्देश्य क्या हैं?

  1. ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म
  2. नागरिक शिकायत निवारण प्रणाली
  3. कृषि सूचना पोर्टल
  4. राज्य पर्यटन वेबसाइट

Answer – B

Q. 23: राजस्थान में जन आधार योजना के लिए नामांकन के लिए कौन पात्र हैं?

  1. सिर्फ महिलाएँ
  2. सभी राजस्थान के निवासी
  3. केवल बच्चों को
  4. केवल वरिष्ठ नागरिक

Answer – B

Q. 24: जन आधार योजना की नामांकन प्रक्रिया में आमतौर पर कौनसी बायोमेट्रिक जानकारी एकत्र की जाती हैं?

  1. आईरिस स्कैन तथा फिंगरप्रिंट
  2. वॉइस प्रिंट
  3. फेसिअल रिकग्निशन
  4. रेटिना स्कैन

[adsforwp id=”9889″]

Answer – A

Q. 25: ई मित्र के तहत, नागरिक किन सेवाओं को ऑनलाइन एक्सेस कर सकते हैं?

  1. पब्लिक ट्रांसपोर्ट बुकिंग
  2. यूटिलिटी बिल पेमेंट्स, गवर्नमेंट फॉर्म्स, तथा सर्टिफिकेट्स
  3. होटल रिजर्वेशन
  4. सिनेमा टिकट बुकिंग

Answer – B

“आप Vacancy Guru पर New RSCIT I learn Assessment 15 के महत्वपूर्ण प्रश्न पढ़ रहें है।”

Q. 26: निम्नलिखित में से कौनसी राजस्थान संपर्क पोर्टल की विशेषता नहीं हैं?

  1. रियल टाइम एप्लीकेशन ट्रैकिंग
  2. ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुकिंग
  3. फिजिकल डॉक्यूमेंट सबमिशन
  4. वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विसेज

Answer – C

Q. 27: जन आधार योजना के अंतर्गत व्यक्तियों को किस प्रकार की पहचान प्रदान की जाती हैं?

  1. यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर
  2. जन आधार कार्ड
  3. डिजिटल आइडेंटिटी सर्टिफिकेट
  4. आधार पासपोर्ट

Answer – B

Q. 28: ई-मित्र क्या हैं?

  1. इलेक्ट्रॉनिक मनी ट्रांसफर
  2. इलेक्ट्रॉनिक माइग्रेशन ऑफ़ ट्रांज़ैक्शन
  3. इलेक्ट्रॉनिक मार्केटप्लेस फॉर ट्रांज़ैक्शन
  4. इलेक्ट्रॉनिक मिशन फॉर ट्रांसपेरेंट एंड रेस्पॉन्सिव एडमिनिस्ट्रेशन

Answer – D

[adsforwp id=”9889″]

Q. 29: ई-मित्र नागरिकों को विभिन्न सरकारी सेवाओं तक एकल-बिंदु पहुँच प्रदान करता हैं?

  1. मोबाइल एप्स
  2. सोशल मीडिया प्लेटफार्म
  3. फिजिकल सर्विस सेंटर्स
  4. रेडियो ब्रॉडकास्ट

Answer – C

Q. 30: सिंगल साइन ऑन (SSO ) के बारे में कौन सा कथन सत्य हैं?

  1. उपयोगकर्ताओं को प्रत्येक एप्लीकेशन के लिए अलग-अलग क्रेडेंशियल की आवश्यकता होती हैं.
  2. एकाधिक एप्लीकेशन तक पहुंचने के लिए उपयोगकर्ताओं को केवल एक बार लॉग इन करना होगा
  3. SSO का उपयोग मुख्य रूप से सुरक्षित फाइल स्थानांतरण के लिए किया जाता हैं
  4. SSO एक डिवाइस तक सीमित हैं

Answer – B

Q. 31: एसएसओ (SSO) का क्या अर्थ हैं?

  1. सिस्टम सिक्योरिटी ऑप्टिमाइजेशन
  2. सिक्योर साइन ऑन
  3. सिंगल साइन ऑन
  4. सिंगल सिस्टम ऑपरेशन

Answer – C

दोस्तों विश्वास कीजिये यदि आपने यहाँ से RSCIT Ilearn Assessment 15 चैप्टर के सभी महत्वपूर्ण पढ़ लिए तो आपके RSCIT Assessment 15 के assessment मे पूरे 2 मे से 2 अंक आएंगे। यदि आगे भी इनमे कोई अपडेट आता है तो हम आपको उपलब्ध करवाते रहेंगे। 

क्या आप RSCIT Assessment के महत्वपूर्ण प्रश्न पढ़ लिया है, तो इसे फेसबूक और व्हाट्सअप्प पर शेयर करें
[adsforwp id=”9889″]

यदि आपको यहाँ से RSCIT Assessment 15 के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर पढ़कर अच्छा लगा हो तो कृपया अपने दोस्तो के साथ What’s App व Facebook पर share अवश्य करे ।

YouTube Channel for RSCIT “Vacancy Guru”
Scroll to Top