Rajasthan Govt College Admission 2020 DCE Online Form, Merit List, Last Date:
DCE Rajasthan Admission 2020 – Department of College Education (DCE) admits candidates in various undergraduate and postgraduate courses in Government and private institutions of Rajasthan invite DCE UG & PG Admission Form 2020 You can Apply online form Rajasthan Govt College Admission 2020 UG PG Admission form 2020, Rajasthan govt college ba, bsc, bcom, DCE Rajasthan Admission 2020 राजस्थान के सभी DCE Rajasthan Admission 2020 में प्रवेश शुरू हो चुके हैं जिन विद्यार्थियों ने इस साल 12वीं पास किया है वह प्रथम वर्ष में प्रवेश ले सकते हैं प्रवेश लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा निदेशालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर ने Rajasthan Govt College Admission 2020 ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है [adsforwp id=”4584″]
Rajasthan Govt College Admission 2020 में प्रवेश लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगलवार 28 जुलाई 2020 से 11 अगस्त 2020 तक भरे जाएंगे Rajasthan Govt College Admission 2020 द्वारा आवेदन पत्रों के ऑनलाइन सत्यापन की अंतिम तिथि 14 अगस्त 2020 है इसके साथ ही अंतिम वरीयता सूची व प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन 17 अगस्त 2020 को किया जाएगा अभ्यर्थियों द्वारा ईमित्र पर शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 14 सितम्बर 2020 है विद्यार्थियों की प्रथम सूची का प्रकाशन 25 अगस्त 2020 को किया जाएगा विद्यार्थियों का निर्धारण एवं विषय आवंटन गुरुवार 27 अगस्त 2020 को क्या जाएगा महाविद्यालय में ऑनलाइन शिक्षण कार्य 29 अगस्त से शुरू हो जाएंगे [adsforwp id=”4584″]
Rajasthan Govt College Admission 2020 important Date
ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
करने की तिथि
|
28 जुलाई 2020
|
आवेदन की अंतिम तिथि
|
20 अगस्त 2020
|
वर्गवार प्रवेश
सूची का प्रकाशन
|
22 अगस्त 2020
|
अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों की जांच एवं शुल्क जमा
कराने की अंतिम तिथि
|
14 सितम्बर 2020
|
महाविद्यालय में स्नातक पार्ट प्रथम शिक्षण कार्य प्रारंभ
|
15 सितम्बर 2020
|
Rajasthan Govt College Admission 2020 Document
प्रवेश सूची में नाम आने पर निम्न कार्यवाही करें
- आप निम्नानुसार मूल प्रमाण पत्र एवं फ़ोटोस्टेट प्रतियाँ लेकर आवेदित महाविद्यालय में मूल प्रमाण पत्रों की जांच हेतु निर्धारित तिथियो में उपस्थित हों |
- मूल प्रमाण पत्रों के सत्यापन/जांच के बाद ही ई-मित्र पर निर्धारित तिथियो में शुल्क जमा होगा |
- आपके द्वारा निर्धारित तिथि तक शुल्क जमा नही करवाने पर आपका प्रवेश अवसर स्वत: समाप्त हो जायेगा |
Govt College DCE Rajasthan Admission 2020 Documents.
(अ) निम्नांकित प्रमाणपत्र आपको अनिवार्यत: प्रस्तुत करने है
- टी.सी. (स्थानान्तरण प्रमाण पत्र) (मूल कॉपी)
- (12 वीं /समकक्ष कक्षा) की मूल अंक तालिका
- 2. सी.सी. (मूल चरित्र प्रमाण-पत्र)
- 10 वीं परीक्षा की अंक तालिका / प्रमाणपत्र (जन्मतिथि प्रमाणन हेतु)
(ब) निम्नांकित प्रमाण पत्रों में से जो आप पर लागू होते हों, प्रस्तुत करने हैं-
- आरक्षण का लाभ लेने के लिए मूल जाति प्रमाणपत्र (एस.सी./एस.टी./
- सहरिया/ ओ.बी.सी./एस.बी.सी. (नॉन क्रीमी लेयर))।
- मूल निवास प्रमाण पत्र ( केवल राजस्थान राज्य के बाहर स्थानों से
- अहर्कारी परीक्षा उत्तीर्ण राजस्थान के निवासी के लिए लागू )
- निःशक्तजन (दिव्यांग) (PH) होने का प्रमाण पत्र11. कश्मीरी विस्थापित प्रमाण पत्र
- अभिभावक के राज्य / कॉलेज शिक्षा/ मृत राज्य कर्मचारी होने का प्रमाण पत्र
- अन्य प्रमाण पत्र जो आप पर लागू हों |
- बोनस लाभ का विकल्प भरा हो तो उसका मूल प्रमाण पत्र
- अंतराल प्रमाण पत्र (यदि आप पुरुष हैं तथा XII कक्षा उत्तीर्ण करने के
- पश्चात एक या दो का अंतराल रहा हो )
- अभिभावक के रक्षा कार्मिक होने का प्रमाण पत्र (यदि आपने आवेदन के समय इस विकल्प को चुना है तो लागू)
- आय सम्बंधित प्रमाण पत्र
- बी. पी. एल. प्रमाण पत्र
ये भी जाने Rajasthan University Admission 2020
[adsforwp id=”4584″]Rajasthan Govt College Admission 2020 BA, BSC, B.COM First Year
Rajasthan Govt College Admission 2020 में प्रवेश के लिए आप BA, BSC, B.COM First Year Admission 2020 तीनों के लिए प्रवेश ले सकते हैं
Rajasthan Govt College First Year Admission 2020 Online Form
Rajasthan Govt College Admission 2020 में प्रवेश लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा ऑनलाइन आवेदन के लिए स्टेप बाय स्टेप आप फॉर्म भर सकते हैं जिसकी प्रक्रिया हमने नीचे बता रखी है
- पासपोर्ट साइज फोटो जो 6 मार्च से पुरानी नहीं होनी चाहिए
- काले रंग के बाल पेन से सफेद कागज पर किए गए आवेदक के पूर्ण हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करने हैं
- स्नातक पात्रता हेतु आवेदन करने वाले अभ्यार्थी यदि प्रवेश नीति में उल्लेखित नियमों के अनुसार बोनस अंक प्राप्त करना चाहते हैं तो प्रमाण पत्र स्कैन करके अपलोड करें
- आवेदन करने से पहले ऊपर बताए गए आवश्यक दस्तावेज होना आवश्यक है
DCE Rajasthan Admission 2020 First Year Online Form Step By Step
- DCE Rajasthan Admission 2020 आवेदन करने के लिए विद्यार्थी को hte.rajasthan.gov.in पर जाना होगा
- प्रवेश हेतु एडमिशन पर क्लिक करना होगा जिसमें डिपार्टमेंट ऑफ कॉलेज एजुकेशन में अंडर ग्रेजुएशन एडमिशन पर क्लिक करें
- इसके बाद एसएसओ लॉगइन पेज खुलेगा जिस पर एसएसओ आईडी पासवर्ड इन कैप्चा कोड डालने के बाद लॉगिन करें
- एसएसओ आईडी पर सिटिजन एप पर क्लिक करें
- इस पर बने आइकन में से DCE App पर क्लिक करें
- इस वेब पेज के दाहिने और ऑनलाइन ऐडमिशन इन यूजी कोर्स के बिंदु संख्या तीन पर क्लिक करें
- इस वेब पेज पर जिस महाविद्यालय में आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वह जिले का नाम चुने
- इसके बाद महाविद्यालय
- अब आपको अपने सामान्य जानकारी 10वीं और 12वीं के अंक वह मार्कशीट के नंबर दर्ज करने हैं सात के अंतर रोल नंबर माता का नाम पिता का नाम अन्य जानकारी भरनी होगी
- एड्रेस और अपने विषयों का चुनाव करना है
- फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने के बाद में आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है
- DCE Rajasthan Admission 2020 फ़ाइनल सबमिट होने के बाद अपने फॉर्म को सुरक्षित रखे
Rajasthan Govt College Admission 2020 Merit List
DCE Rajasthan Admission 2020 में ऑनलाइन आवेदन करने के बाद में मेरिट लिस्ट से आपका प्रवेश दिया जाएगा इसलिए आपको मेरिट लिस्ट में अपना नाम अवश्य देख लेना है क्यों की अंतिम तिथि निकल जाने के बाद में आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा
IMPORTANT LINKS
|
|
Fee Diposit
|
|
Official Website
|
|
What’s App Group से जुड़े:-
|
|
टेलीग्राम ग्रुपसे जुड़े:-
|
|
Download Mobile App
|
DCE Rajasthan Admission 2020 प्रवेश नीति 2020 सामान्य निर्देश प्रवेश कार्यक्रम कॉलेजों की सूची फॉर्म भरने के चरण यूजी नोडल अधिकारियों की कॉलेज वार सूची आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं
Admission Policy 2020-2021 ( प्रवेश नीति 2020-21)
General Instructions (सामान्य निर्देश)
Admission Schedule (प्रवेश कार्यक्रम)
List of Colleges with courses (कॉलेजों की सूची मय पाठ्यक्रम )
Steps of form filling (फॉर्म भरने के चरण)
FAQs ( प्राय: पुछे जाने वाले प्रश्न )
[adsforwp id=”4584″]