Popular Chinese Apps TikTok, Helo, UC News, DU,UC Browser, Cam-scanner, समेत 59 ऐप्स को भारत में बैन कर दिया गया है। App List Banned in India
इन ऐप्स को बैन करने की मुख्य वजह यूजर्स की डाटा सिक्युरिटी को बताया गया है, ये यूजर के लिए खतरा साबित हो सकते है ।
इन ऐप्स को लेकर पहले भी कई बार प्राइवेसी को लेकर सवाल उठते आ रहे हैं । केन्द्र सरकार ने जिन 59 ऐप्स को बैन किया है,
उनमें से ज्यादातर ऐप्स चाइनीज कंपनियों द्वारा डेवलप किए गए हैं। केन्द्र सरकार द्वारा जारी किए गए प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, App List Banned in India
इन ऐप्स को आईटी एक्ट 2000 के सेक्शन 69A के तहत बैन किया गया है। भारतीय आईटी मिनिस्ट्री ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा है,
इन कारणो से बैन किए चाइनीज़ एप्प को –
कि हमें कई रिप्रजेंटेशन्स के जरिए इन ऐप्स के इस्तेमाल के बाद डाटा सिक्युरिटी और प्राइवेसी का खतरा था, जिसके बाद इन ऐप्स को ब्लॉक करने का फैसला लिया गया है।
कम्प्युटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-IN) को भी यूजर्स के डाटा सिक्युरिटी और प्राइवेसी से जुड़े रिप्रजेंटेशन्स मिले हैं।
ऐसा माना जा रहा है कि केन्द्र सरकार के इस पहल के बाद देश के करोड़ों मोबाइल और इंटरनेट यूजर्स के डाटा को सुरक्षित किया जा सकेगा ।
App बैन से क्या फाइदा होगा?
जो की सभी यूजर के लिए एक सुरक्षा कवच साबित होगा | छोटे वीडियो मेकिंग ऐप TikTok के भारत में 20 करोड़ एक्टिव यूजर्स हैं
और ये Apple और Google के ऐप स्टोर पर टॉप फ्री ऐप्स में शामिल है, हालांकि देश मे इसके विरोध के बाद इसकी रेटिंग गिरा दी गयी थी जो की 1.2 रह गयी थी ।
साल की शुरुआती क्वाटर में इस ऐप के 1.5 बिलियन एक्टिव यूजर्स थे जो बढ़कर 2 बिलियन एक्टिव यूजर्स हो गए हैं।
ज्यादातर चाइनीज ऐप्स पर पहले से ये आरोप लगते आ रहे हैं कि ये भारतीय यूजर्स के डाटा को चोरी करते हैं ओर उन्हे नुकसान पहुँचाते है ।
भारत इन दिनों स्मार्टफोन्स का बढ़ता हुआ बाजार है। यहां डाटा की दरें अन्य देशों के मुकाबले सस्ती हैं,
जिसकी वजह से लोग तेजी से फीचर फोन से स्मार्टफोन्स में शिफ्ट हो रहे हैं। अफोर्डेबल बजट स्मार्टफोन्स में इन ऐप्स में से कई ऐप्स प्री-इंस्टॉल्ड आते हैं,
जिसे यूजर्स जाने-अनजाने में अपने फोन में इंस्टॉल कर लेते हैं। जिसकी वजह से इन ऐप्स के यूजर्स की संख्या लगातार बढ़े हैं।
बैन हुए UC Browser, Helo, Shareit, TikTok, Likee, DU जैसे ऐप्स कई चाइनीज स्मार्टफोन्स में प्री-इंस्टॉल्ड होते हैं।
अगर, आपके भी फोन में ये ऐप्स इंस्टॉल हैं तो आप इसे सेटिंग्स ऑप्शन में जाकर अनिन्स्टाल कर सकते हैं ओर अपने डाटा को सेक्योर कर सकते है । जय हिन्द
App Banned in India List Today
नीचे दिये गए एप्पस को भारत मे बेन कर दिया है –
-
- TikTok
- Shareit
- Kwai
- UC Browser
- Baidu map
- Shein
- Clash of Kings
- DU battery saver
- Helo
- Likee
- YouCam makeup
- Mi Community
- CM Brower
- Virus Cleaner
- APUS Browser
- ROMWE
- Club Factory
- Newsdog
- Beauty Plus
- UC News
- QQ Mail
- Xender
- QQ Music
- QQ Newsfeed
- Bigo Live
- SelfieCity
- Mail Master
- Parallel Space
- Mi Video Call – Xiaomi
- WeSync
- ES File Explorer
- Viva Video – QU Video Inc
- Meitu
- Vigo Video
- New Video Status
- DU Recorder
- Vault- Hide
- Cache Cleaner DU App studio
- DU Cleaner
- DU Browser
- Hago Play With New Friends
- Cam Scanner
- Clean Master – Cheetah Mobile
- Wonder Camera
- Photo Wonder
- QQ Player
- We Meet
- Sweet Selfie
- QQ International
- Baidu Translate
- Vmate
- QQ Security Center
- U Video
- V fly Status Video
- Mobile Legends
- QQ Launcher
- DU Privacy