University of Rajasthan (Jaipur)
Uniraj UG Part I Non College Pramot 2021
|
Important Dates Uniraj UG Part I Non College Pramot 2021
- Start Online 10th or 12th Detail Submit: 16/09/2021
- Last Date Online 10th or 12th Detail Submit: 30/01/2022
नोट: 1st Year 2021 में 21-01-2022 के बाद भरे गए अंकों के विवरण का रिजल्ट अगले फेज में निकाला जायेगा।
|
How to Fill 10th or 12th Marks Online
उक्त प्रयोजनार्थ छात्र / छात्रा द्वारा निम्नलिखित प्रक्रिया पूर्ण (Uniraj UG Part I Non College Pramot 2021) की जानी है:-
- सर्वप्रथम छात्र / छात्रा वेबसाइट www.univraj.org पर visit कर प्रवेश पत्र डाउनलोड करें।
- 10वीं व 12वीं कक्षा के अंको को अपलोड करने के लिए वेबसाइट www.univraj.org पर visit करें तथा अपनी कक्षा का चयन कर, रोल नम्बर / जन्म तिथि / माता का नाम अंकित करें।
- समस्त व्यक्तिगत विवरण मिलान करने के पश्चात् Fill Data पर Click कर 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं के अंकों का डाटा पृथक-पृथक अपलोड करें।
- 10वीं and 12वीं Original Mark-sheets अपलोड करें।
- अपना समस्त विवरण एवं अंक मूल-अंकतालिका से सत्यापित कर करें।
- उक्त वर्णित प्रक्रिया स्वयं छात्र / छात्रा द्वारा ही विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित अन्तिम तिथि तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करना होगा | सभी स्वयंपाठी छात्र / छात्राएँ यह सुनिश्चित करें कि उनके द्वारा भरा हुआ सभी विवरण एवं अंक मूल-अंकतालिकाओं से पूर्णतया सत्यापित करने के पश्चात् ही अपलोड किया गया है | विश्वविद्यालय द्वारा जाँच करने, परीक्षा परिणाम जारी करते समय अथवा बाद में यह पाया जाता है कि सम्बंधित छात्र / छात्रा ने मूल-अंकतालिकाओं में दर्ज अंको के स्थान पर त्रुटिपूर्वक / कूटरचित तरीके से गलत अंको का ब्यौरा अपलोड किया है तो ऐसे छात्र / छात्राओं का न केवल परीक्षा परिणाम रोका जायेगा अपितु उनके विरुद्ध नियमानुसार उचित कार्यावाही भी की जायेगी।
|
परीक्षा परिणाम सम्बन्धी विवरण भरने से पूर्व आवश्यक दिशा निर्देश
- 10th व 12th अंकों से संबंधित विवरण की प्रति विश्वविद्यालय में जमा नहीं होगी। इसे परीक्षार्थी स्वयं के पास सुरक्षित रखे, आवश्यकता होने पर विश्वविद्यालय द्वारा मांगी जा सकती है।
- अपना संपूर्ण विवरण सावधानीपूर्वक भरें। इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि के लिए परीक्षार्थी स्वयं जिम्मेदार होगा।
- 10th व 12th अंकों से संबंधित विवरण में परीक्षार्थी स्वयं का मोबाइल नंबर अंकित करें ताकि भविष्य में दी जाने वाली सूचनाएं एवं ओटीपी आदि प्राप्त हो सके।
- अंतिम रूप से भरे गए विवरण ऑनलाइन सबमिट करने के पश्चात् कोई परिवर्तन नहीं किया जा सकेगा। अतः भरे हुए विवरण को सबमिट करने से पूर्व सावधानी पूर्वक जाँच लें।
|
राजस्थान से जुड़ेजॉब अपडेट पाने के लिए सरकारी मोब. अप्प by Play Store:- Download Now
|
राजस्थान यूनिवर्सिटी परीक्षा परिणाम सम्बन्धी विवरण भरने के लिए दिए गए लिंक से क्लिक करें.
|