University of Rajasthan College Admission Form Start for College First-Year Admission Regular
राजस्थान यूनिवरसिटि के चारों कॉलेजों में 29 जुलाई से एडमिशन
जयपुर | Rajasthan University Regular College Admission के चारों संघटक कॉलेजों महाराजा, महारानी, कॉमर्स और राजस्थान में 29 जुलाई से एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर के बीए/बीकॉम/ बीएससी पासकोर्स व ऑनर्स के अलावा सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा, बीसीए, बीबीए, बीसीए, बीसीए में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स राजस्थान यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। एडमिशन पूरी तरह ऑनलाइन होंगे। आवेदन, कट ऑफ, फीस से लेकर फिलहाल कोरोना की वजह से क्लासेज भी ऑनलाइन होगी। एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स 29 जुलाई से 24 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। गौरतलब है कि इस साल एडमिशन 12वीं क्लास के नम्बरों के आधार पर होंगे।
University of Rajasthan Admission Form: राज्य सरकार ने कोरोना की वजह से पर्सेंटाइल फार्मूला यूज नही करने का निर्णय लिया था। वेरिफिकेशन भी ऑनलाइन होंगे कोरोना की वजह से एडमिशन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी। 12वीं की मार्कशीट का भी बोर्ड के डाटा के आधार पर ऑनलाइन ही वेरिफिकेशन किया जाएगा। हालांकि परिस्थितियां सामान्य होने पर जब स्टूडेंट्स कॉलेज आएंगे तब उन्हें टीसी, सीसी जमा कराने पड़ेंगे।
University of Rajasthan Admission Form, Rajasthan college admission form and all Govt Colleges start the admission form for First-Year Students can apply form and Join regular college Admission
College First Year Admission Regular: राजस्थान की सभी कॉलेज हरवर्ष लगभग जुलाई माह मे Regular College Admission Online कराती है, हर वर्ष यह एड्मिशन लगभग 1 जुलाई से प्रारम्भ हो जाते है, परंतु इस वर्ष कोरोना के कारण University ने Rajasthan college Admission form First इयर को थोड़ा लेट स्टार्ट किया है | इसमे वे सभी विद्यार्थी फॉर्म भर सकते है जिनहोने इस वर्ष 12वी कक्षा का फॉर्म भरा है |
Important Dates:
ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
करने की तिथि
|
29 जुलाई
2020
|
आवेदन की अंतिम
तिथि
|
24 अगस्त
2020
|
वर्गवार अंतरिम प्रवेश
सूची का प्रकाशन | अगस्त
2020
|
अभ्यर्थियों के मूल
प्रमाण पत्रों की जांच
एवं शुल्क जमा
कराने की अंतिम
तिथि
|
अगस्त
2020
|
महाविद्यालय में स्नातक
पार्ट प्रथम शिक्षण
कार्य प्रारंभ
|
29 अगस्त
2020
|
Important Instructions for Filling Online Application Form
- Start the filling of Online Application form by clicking on Register link. Important Note : A candidate has to fill separate admission form for each course. Boy’s and Girls has to register a fresh for each course.
- Important Note : After Succesfull registration candidate will receive a NetID and Password on his/her registered Email ID. If you donot get your NetID and Password in your Inbox.
Please Check Spam/Junk folder of your E-Mail Account. - In login window enter your netId and password.
Important Note: You can not change these entries at any stage - After Login Using your netId and password from login Panel Select your Category (Certificate, Diploma, Post Diploma, P.G. Diploma, Undergraduate), College Name and Course Name.
- Weightage Certificate, issued in last 2 years, will be valid for admission purpose.
- Validity of OBC Certificate should be as per government norms.
- Important Note : I undertake to submit hard copy of the application for Weightage Category to the concerned colleges with in 3 days.
- Online Application Form has Following stages –
- Step1 – Upload your Photograph
Important Note :Scan your PP size photograph in JPG/JPEG format and make sure that the size of the image file should not be greater than 200 KB. (फोटोग्राफ ओर डॉकयुमेंट अपलोड केवल .JPEG फ़ाइल मे ही अपलोड होंगे) - Step2 – Enter Your Personal Information
- Step3 – Enter Your Contact Detail
- Step4 – Enter Your Educational Qualification
- Step5 – Check Your declaration Details
- Step6 – Select Your Subject Combination Preferences
- Step7 – Upload your Documents and Submit
- (Please upload JPG file format only. File size must be less than 200kb.)
9. Print Application Form by Clicking (Click Here) link available in Dashboard. (Note: Printing of Application Form requires Adobe Reader Software.)
10. Important Note :
- Applicant is adviced to keep one print/hard copy of the application form for future reference.
- Only those canidates who are claiming weightage of extra curricular activities viz., Sports/NCC/NSS etc., must submit the hard copy of admission form along with the self attested photocopies of supporting document to the respective colleges/centres with in 3 days.
College first-year admission Start
- Online form Start for First-Year College Admission Form 29 July 2020
- Last Date of Close Regular College Admission 24 August 2020
- महाविद्यालयों द्वारा ऑनलाइन सत्यापन की अंतिम तिथि 24 august 2020
- वरीयता सूची प्रकाशन की तिथि Notify Soon
- Regular COllage Admission अभ्यर्थी द्वारा इमित्र पर शूलक जमा करने की अंतिम तिथि August 2020
- प्रथम एड्मिशन सूची प्रकाशन की तिथि मंगलवार August 2020
- Regular Collage Admission प्रवेशित विद्यार्थियो को विषय आबंटन अगस्त 2020
- Rajasthan University Admission form ऑनलाइन शिक्षण कार्य प्रारम्भ की तिथि 29 अगस्त 2020
College First Year Admission 2020 Documents.
- 10 वीं परीक्षा की अंक तालिका (जन्मतिथि प्रमाण हेतु)
- 12 वीं /समकक्ष कक्षा की मूल अंक तालिका
- Bank Passbook. (A/c No, MICR Code, IFSC Code)
- जाति प्रमाण पत्र आरक्षण का लाभ लेने के लिए EWS, एस.सी. / एस.टी./ सहरिया / ओ.बी.सी./ एम.बी.सी. (नॉन क्रीमी लेयर)।
- NCC/NSS और स्पोर्ट्स संबन्धित सेर्टिफिकेट (नेशनल या स्टेट)
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- टी.सी. (स्थानान्तरण प्रमाण पत्र) (मूल कॉपी)
- निःशक्तजन (दिव्यांग) (PH) होने का प्रमाण पत्र
- आय सम्बंधित प्रमाण पत्र
- बी. पी. एल. प्रमाण पत्र
- अंतराल प्रमाण पत्र (यदि आप XII कक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात एक या दो का अंतराल रहा हो )
- अभिभावक के रक्षा कार्मिक होने का प्रमाण पत्र (यदि आपने आवेदन के समय इस विकल्प को चुना है तो लागू)
- अभिभावक के राज्य / कॉलेज शिक्षा/ राज्य कर्मचारी होने का प्रमाण पत्र
कोनसी कॉलेज Rajasthan University Admission Form मांग रही है ?
राजस्थान यूनिवरसिटि की सभी सहायक कॉलेजो ने एड्मिशन स्टार्ट कर दिये है
- राजस्थान कॉलेज जयपुर
- कॉमर्स कॉलेज जयपुर
- महाराजा कॉलेज जयपुर
- महारानी कॉलेज जयपुर
- पोद्दार कॉलेज जयपुर
- तथा अन्य सभी सरकारी कॉलेज
ये भी जाने Rajasthan Govt College (पोद्दार) Admission 2020
University of Rajasthan Admission Form 12वीं कक्षा के बाद सभी विषय आर्ट्स कॉमर्स व साइंस सभी संकाय के लिए फर्स्ट ईयर के एडमिशन स्टार्ट कर कर रही है जिसमें इच्छुक उम्मीदवार होमवर्क कर कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं और अपनी फर्स्ट ईयर की कक्षाएं प्रारंभ कर सकते हैं
University of Rajasthan Admission Form के लिए 29 अगस्त डेट दी है 29 अगस्त से सभी विद्यार्थी First Year College Admission University College Admission for First Year के लिए आवेदन कर सकते हैं और रेगुलर कॉलेज ऐडमिशन प्राप्त करके कॉलेज ज्वाइन कर सकते हैं राजस्थान यूनिवर्सिटी द्वारा आज यह सूचना जारी की गई है और बताया गया है कि राजस्थान यूनिवर्सिटी के अलावा सभी राजस्थान की सरकारी यूनिवर्सिटी एडमिशन ले सकती है और निर्धारित की गई तिथियों के आधार पर कॉलेज में एडमिशन दे सकती है उम्मीदवार लास्ट डेट का इंतजार किए बिना जल्द से जल्द Rajasthan University Admission form भर के कॉलेज में एडमिशन पा सकते हैं
College admission form, regular college admission 2020, college first-year admission 2020, University of Rajasthan Admission form, Rajasthan university admission 2020,
Latest College Admission Form 2020
IMPORTANT LINKS
| |
Apply Online
| |
Official Website
| |
What’s App Group से जुड़े:-
| |
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े:-
| |
Download Mobile App
|