CBSE 10th Result 2020 declared, one best idea here’s how to check at cbseresults.nic.in CBSE Results

CBSE 10th Result 2020 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की सेकंडरी परीक्षा यानी 10वीं परीक्षा के नतीजे कल होंगे घोषित। CBSE 10th Result 2020 मे इस बार सीबीएसई के रिजल्ट में 5 नई बातें देखने को मिलेंगी। CBSE 10th Result 2020 की ये ऐसी बाते है जो 10वीं के स्टूडेंट्स को राहत देने वाली हैं। जहां कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी संकट के चलते देश-दुनिया में काफी कुछ बदल चुका है। ऐसे में सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट पर भी कोरोना का असर साफ-साफ देखने को मिल रहा है। कोरोना वायरस के कारण सीबीएसई ने इस साल बोर्ड रिजल्ट की रणनीति में काफी कुछ बदलाव किया है। सीबीएसई के इन 5 बदलावो को नई बातों के रूप में समझे जा सकते हैं।

CBSE 10th Result 2020
CBSE 10th Result 2020

क्या है CBSE 10th Result 2020 की ये बातें

1 – CBSE 10th Result मे 100 प्रतिशत Result वाले छात्रों की संख्या बढी है :

इस बार असेसमेंट स्कीम के कारण 100 फीसदी अंक पाने वाले छात्रों की संख्‍या में :काफी इजाफा हुआ। अकेले उत्तर प्रदेश में दो छात्रों लखनऊ की दिव्यांशी और बुलंदशहर के तुषार सिंह द्वारा सीबीएसई 12वीं परीक्षा में 100 फीसदी अंक हासिल करने की खबर सामने आई है। चूंकि सीबीएसई ने टॉपर्स की सूची जारी नहीं की इसलिए देशभर के टॉपर्स की परसेंटेज के बारे में पता नहीं चल सका। लेकिन एनसीआर समेत कई सीबीएसई स्कूलों का रिजल्ट इस साल 100 फीसदी दर्ज किया गया जो कि 10वीं के छात्रों के लिए खुशखबरी है। रिजल्ट अच्छा होने से छात्रों की फेल होने की गुंजाइस कम हो जाती है।

2 – CBSE 10th Result मे मेरिट लिस्ट जारी नहीं हो रही :

कोरोना के कारण CBSE 10th Class की सभी विषयों की परीक्षाएँ पूरी नही हो पायी इस वजह से मेरिट जारी नही की जा रही है | क्योकि इस बार रिज़ल्ट केवल अससेसमेंट के आधार पर बनाया जा रहा है | तो मैरिट जारी नही की जा रही है |

3 – CBSE Class 10th Result मे मार्कशीट मे फ़ेल शब्द नही लिखा जा रहा है :

CBSE 10th Result 2020 की मार्कशीट मे किसी भी विषय के सामने फ़ेल शब्द नही लिखा जा रहा है, इसके स्थान पर Repeat शब्द लिखा जा रहा है |

4 – CBSE class 10th Result मे विद्यार्थियो को मार्कशीट डिगिलोगर से मिल रही है :

कोरोना महामारी के कारण CBSE 10th Result 2020 की मार्कशीट विद्यार्थियो को डिजिलोगार की सहायता से दी जा रही है | हालांकि डिजिलॉकर तो कई साल से चलन में है लेकिन रिजल्ट जारी होते ही मार्कशीट पाने की सुविधा सीबीएसई ने पहली बार शुरू की है।

5 – CBSE Class 10th Result अबकी बार असाइनमेंट के आधार पर :

कोरोना संकट के कारण कुछ इलाकों में 10th CBSE result 2020 की परीक्षाएं नही हो पाई, ऐसे इलाकों के छात्रों को बोर्ड ने प्रोजेक्ट वर्क और होम असाइनमेंट के जरिए रिजल्ट जारी करने का फैसला किया जो कि कोरोना के कारण पहली बार देखने को मिला।

CBSE 10th Result 2020 मे ये सभी बाते जो सामने आ रही है इनका मुख्य कारण कोरोना महामारी है, जिसकी वजह से CBSE 10th Result 2020 मे काफी परिवर्तन देखने को मिल रहे है |

HRD Minister

How to check CBSE 10th Result 2020?

  1. CBSE Class 10th Result 2020 चेक करने के लिए नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करे ।
  2. उसके बाद अपना रोल नंबर, स्कूल कोड, आदि CBSE 10th Result 2020 मे भरे ।
  3. फिर cbse 10th Result 2020 गेट रिज़ल्ट पर क्लिक करे ओर अपना रिज़ल्ट प्राप्त करे ।

CBSE 10th Result 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) आज कक्षा 10 वीं के परिणाम 2020 घोषित । CBSE के प्रवक्ता ने को HT को बताया कि कक्षा 10 वीं के परिणाम आज घोषित किए जाएंगे।

छात्र अब अपने कक्षा 10 वीं परिणाम कल, जुलाई 15 को उम्मीद कर सकते हैं। सीबीएसई ने पहले सूचित किया था कि बोर्ड परिणाम 15 जुलाई तक घोषित किए जाएंगे। कक्षा 12 वीं का परिणाम 13 जुलाई को घोषित किया गया है। अब, छात्र उत्सुकता से अपने कक्षा 10 वीं के परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं ।

Click Here to Get Cbse Class 10th Result 2020

Click Here To Know More About Sarkari Naukri after 10th

Scroll to Top