राजस्थान मूल निवास फॉर्म pdf

Mool niwas Form Pdf | Rajasthan Domicile Certificate | Residence Certificate | राजस्थान मूल निवास फॉर्म pdf

राजस्थान मूल निवास फॉर्म प्रमाण पत्र क्या होता है?

Rajasthan Domicile Certificate: दोस्तों आज मैं आपको इस आर्टिकल में राजस्थान में “मूल निवास प्रमाण” पत्र के बारे में जानकारी दूंगा। यह प्रमाण पत्र पहचान का एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं। इस पत्र को Mool Niwas “मूल निवास प्रमाण पत्र या बोनाफाइड प्रमाण पत्र” के नाम से भी जाना जाता हैं। राजस्थान राज्य का हर कोई नागरिक इस प्रमाण पत्र का उपयोग किसी भी सरकारी काम के लिए कर सकता हैं। निवास प्रमाण पत्र से यह प्रमाणित होता हैं, कि हम कहाँ के निवासी हैं। और उस राज्य में कितने सालों से निवास कर रहे हैं।

Rajasthan Domicile Certificate, राजस्थान मूल निवास फॉर्म, Mool Niwas
Rajasthan Domicile Certificate, राजस्थान मूल निवास फॉर्म, Mool Niwas

“मूल निवास प्रमाण पत्र (Mool Niwas Praman Patra)” की आवश्यकता हमें हर जगह पड़ती हैं। जैसे स्कूल कॉलेजों में एडमिशन के लिए, छात्रवृति के लिए और किसी सरकारी नौकरी में आवेदन करने के लिए इस प्रमाण पत्र की जरुरत पड़ती हैं। यदि आप के पास (Rajasthan Domicile Certificate) मूल निवास प्रमाण पत्र नहीं होगा तो आप इन सेवाओं का लाभ नहीं उठा सकते हो। इसका सारा विवरण मूल निवास प्रमाण पत्र पर लिखा होता हैं। दोस्तों मैं आप लोगों को बताऊंगा कि आप कैसे घर बैठे ऑनलाइन बना सकते हो। 

हम जानते हैं बहुत से ऐसे लोग होंगे जिन को नहीं पता होगा मूल निवास प्रमाण पत्र (Rajasthan Domicile Certificate) क्या होता है ?दोस्तों हम आपको बताना चाहते हैं मूल निवास प्रमाण पत्र को बोनाफाइड भी कहते हैं | बोनाफाइड और मूल निवास प्रमाण पत्र | Mool Niwas एक ही प्रमाण पत्र है |मूल निवास प्रमाण पत्र दर्शाता है कि हम जहां पर रह रह हैं|वहां पर हम कितने सालों से निवास कर रहे हैं| उसका सारा ब्यौरा मूल निवास प्रमाण पत्र पर लिखा होता है |अब हम आपको बताएंगे मूल निवास प्रमाण पत्र को हम किस प्रकार घर बैठे ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं|

राजस्थान मूल निवास प्रमाण के लाभ

  • अगर आप किसी College में एडमिशन के लिए जाते है |
  • छात्रवृति सम्बन्धी Applications में आवश्यकता पडती है |
  • किसी सरकारी Vacancy के समय भी मूल निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता पडती है|
  • हम आपको बताना चाहते हैं यदि आपको यह सब काम करने हैं और यदि आपके पास मूल प्रमाण पत्र नहीं होगा तो आप इसके लिए पात्र नहीं होंगे |अब दोस्तों हम आपको बताएंगे आप किस प्रकार राजस्थानी मूल निवास प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं|

राजस्थान में “मूल निवास प्रमाण पत्र” के लिए आवेदक व्यक्ति के पास निम्नलिखित दस्तावेजों होना आवश्यक हैं।

  • मतदाता पहचान पत्र की फोटो कॉपी
  • आधार कार्ड की फोटो कॉपी
  • परिवार रजिस्टर की नकल
  • राशन कार्ड की फोटो कॉपी
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • बिजली बिल या पानी बिल
  • पासपोर्ट साइज की फोटो

राजस्थान मूल निवास प्रमाण ऑनलाइन आवेदन

  • दोस्तों यदि आप राजस्थान मूल निवास फॉर्म के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो यहां पर दिए गए वेबसाइट पर क्लिक करें|
  • वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आपको स्थान (Rajasthan Domicile Certificate) राजस्थान मूल निवास फॉर्म एप्लीकेशन फॉर्म दिखाइएगा|
  • एप्लीकेशन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें |
  • मूल निवास प्रमाण पत्र फार्म को डाउनलोड करे।
  • एप्लीकेशन फॉर्म में जो भी जानकारी पूछी गई है इसको ध्यानपूर्वक भरे|
  • अपनी दो passport size फोटो लगायें |
  • उसमे दिए गये सारे खाली स्थान भरकर फॉर्म पर आवश्यक जगह पर sign करें |
Rajasthan Domicile Certificate राजस्थान मूल निवास फॉर्म Mool Niwas
Rajasthan Domicile Certificate राजस्थान मूल निवास फॉर्म Mool Niwas

राजस्थान मूल निवास प्रमाण ऑफलाइन आवेदन

  • दोस्तों यदि आप चाहते हैं कि आप इसको ऑनलाइन नहीं भर पा रहे हैं |तो आप अपने तहसील कार्यालय में जाकर अपना मूल निवास प्रमाण पत्र आसानी पूर्वक बनवा सकते हैं वहीं पर आपको इसका एप्लीकेशन फॉर्म भी मिल जाएगा|
  • दोस्तों (Rajasthan Domicile Certificate) राजस्थान मूल निवास फॉर्म में यदि आपको बनवाने में आपको कोई दिक्कत आ रही है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं |हम आपके प्रश्नों का जवाब जरूर देंगे |कृपया हमारे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर करना ना भूलें|

Important Links Download Praman Patra:

          Download Mool Niwas Form pdf       Click Here 
          Caste Certificate Form pdf Click Here
     हमारे What’sApp Group से जुड़े:- Click Here

General Questions FAQ’s

Scroll to Top