SSO ID Registration कैसे करें, SSO Id Kaise Banaye In Hindi
प्यारे राजस्थान वासियोंराजस्थान सरकारने अब सारा काम ऑनलाइन कर दिया है चाहे वह किसी भी विषय का हो यदि आप ऑनलाइन कोई भी फॉर्म भरना चाहते हैं यह किसी चीज के लिए आवेदन करना चाहते हैं| तो आपको उससे पहलेSSO को ID/ Sso id kaise Dekhe, Rajasthan sso Registration बनानी होगीयदि आप यहां ID नहीं बनाते हैं तो आप किसी भी चीज के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते हैं| ऑनलाइन सेवाओं का लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा| हमारे इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े| हम आपकोएसएसओ आईडी कैसे बनाई जाती है? विषय में पूरी जानकारी देंगे| ताकि आप sso id एसएसओ आईडी बना सकें| और ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठा सके|
Rajasthan SSO ID: इस आलेख में SSO ID क्या हैं, SSO ID कैसे बनाये, sso id rajasthan employee, sso registration rajasthan login, How to Create SSO ID, SSO id Kaise Banaye sso.rajasthan.gov.in, sso id registration process hindi me, required documents in sso id, raj sso id registration, rajasthan sso registration, rajasthan single sign on (1), sso id kaise dekhe, sso id kya hai, राजस्थान SSO ID ऑनलाइनपंजीकरण विधि, SSO ID के फायदे, राजस्थान SSO ID ऑनलाइनपंजीकरण विधि, SSO ID राजस्थान हेल्पलाइन, SSO ID कैसे बनाये आदि के बारे में विस्तार से बताया गया हैं|
SSO ID क्या हैं?
SSO ID एक Single Sign-On Id हैं जो Usres को Multiple Services उपलब्ध करवाती है| SSO ID एक ऐसा Platform जहाँ पर आप लोग कई विभागों के कार्य एक ही जगह कर सकते हैं और वो भी बिना E-Mitra की सहायता लिए हुए जिससे आप लोग अपने समय व पैसे दोनों बचत कर सकते हैं|
SSO ID के फायदे:-
- SSO ID का सबसे बड़ा फायदा है कि आप लोग वहाँ से E-Mitra सेवा का फायदा उठा सकते हैं|
- आप लोग इसके माध्यम से राजस्थान सरकार द्वारा जारी की गयी Govt. Jobs के लिए Apply कर सकते हैं
- जन आधार योजना में किसी परिवार को जोड़ने के लिए या उनकी ID को Edit लिए|
- राजस्थान सरकार द्वारा दी जाने वाली कोई भी Scholarship के लिए Apply कर सकते हैं|
यह भी जानें:- बेरोजगार बत्ता फॉर्म कैसे भरे-
Rajasthan SSO ID ऑनलाइन पंजीकरण विधि:-
दोस्तों अब आप सोच रहे होंगे हम राजस्थान एसएसओ आईडी किस प्रकार बनाएंगे क्या यह बनाना आसान होगी और क्या हम इसके पश्चात ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे दोस्तों बहुत ही आसान हैं हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे कृपया नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें और एसएसओ आईडी बनाए और ऑनलाइन सेवाओं का लाभ लें|
- SSO ID के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आपको सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
- यहा आप अपने हिसाब से भाषा का भी चुनाव कर सकते है। अब आपको यहा से नागरिक “Citizen” वाले लिंक पे क्लिक करना है ।
- अब आप किसी भी सोश्ल अकाउंट के जरिये पंजीकरण कर सकते है वहाँ पर आपको सारे ऑप्शन दिये होंगे जैसे: जन आधार, आधार आईडी, फेस्बूक आईडी, गूगल मेल आदि।
- गूगल मेल या जन आधार से लोग इन करते है तो आपको वहाँ पर अपना जीमेल का आई डी व पासवर्ड डालना होगा । और फिर रजिस्टर पे क्लिक करना होगा ।
- रजिस्टर पर क्लिक करने के बाद आपको मोबाइल ओर मेल मे SSO आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा।
- इस प्रकार आप एसएसओ आईडी के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर SSO मे लॉगिन कर सकते है ।
नोट – दस्तावेज़ लोड करने के लिए कुछ समय के लिए कृपया प्रतीक्षा करें| एसएसओ आईडी पंजीकरण एक बहुत ही सरल, त्वरित और कुशल प्रक्रिया है। इसके अलावा, इस पोर्टल पर उपयोगकर्ता द्वारा दर्ज किया गया सभी डेटा सुरक्षित रहता है और यह आश्वासन दिया जाता है कि नागरिकों के व्यक्तिगत डेटा का दुरुपयोग नहीं किया जाएगा।
Rajasthan SSO ID Help Desk
यदिसिंगल साइन ऑन पहचान/एसएसओ आईडीके निर्माण के दौरान आपको कोई समस्या आ रही है, तो आप एसएसओ हेल्पलाइन का उपयोग कर सकते हैं