RSCIT Assessment 2 Computer System

RSCIT Assessment 2 (Computer System)

Dear Students आप यहाँ पर RSCIT Assessment 2 मे आने वाले सभी Important Questions को हिन्दी मे पढ़ने वाले है, RSCIT Assessment 2 के यहाँ कुल 30 प्रश्न है, जो आपको RSCIT Assessment 2 का exam देते समय हूबहू मिलने वाले है। ये सभी प्रश्न हमने आपकी बैहतर तैयारी के लिए आपको उपलब्ध करवा रहे है।

[adsforwp id=”9889″]

RSCIT Ilearn Assessment 2 Important Questions with Answers

दोस्तों RSCIT Ilearn Assessment 2 के सभी Important Questions को हम एक-एक करके आपके सामने हिन्दी मे उपलब्ध करवा रहे है, जिससे आप RSCIT Ilearn Assessment 2 मे अच्छे मार्क्स प्राप्त कर सकें।

RSCIT Ilearn Assessment 2, RSCIT Assessment 2

VACANCYGURU के RSCIT Assessment 2 में आपका स्वागत है।

जैसा की आपको पता है, RSCIT Main Exam से पहले RKCL का RSCIT Internal Assessments होता है।

आज हम RSCIT Assessment 2 (कंप्यूटर से परिचय / Introduction to Computer) के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर पढ़ेंगे, वो भी हिंदी की उत्तर कुंजी (Answer Key) के साथ। आपको पता है RSCIT के Internal Exam के रूप मे RSCIT Assessment 2 होते है, जो की प्रत्येक 2 no. के होते है।
यहाँ हम आपको RSCIT Assessment 2 के सभी महत्वपूर्ण प्रश्न बता रहे है।

[adsforwp id=”9889″]

RSCIT Assessment 2 | Computer System

============================

RSCIT Assessment 2 के सभी Important Questions with Answer नीचे दिए गए है:-
Q. 1: वर्चुअल मेमोरी हैं?

  1. अत्यंत वृहद मेन मेमोरी
  2. अत्यंत वृहद सेकेंडरी मेमोरी
  3. अत्यंत वृहद मैन मेमोरी का भ्रम
  4. अत्यंत वृहद सेकेंडरी मेमोरी का भ्रम

Answer- C 

Q. 2: लेजर प्रिंटर की गति मापी जाती हैं?

  1. CPM
  2. DPI
  3. PPM
  4. LPM

Answer- C 

Q. 3: ________ एक निश्चित समय अंतराल के बाद रिफ्रेश करना जरूरी हैं?

  1. स्टैटिक रैम
  2. डायनामिक रैम
  3. मैग्नेटिक मेमोरी
  4. ऑप्टिकल मेमोरी

Answer- B

Q. 4: हार्ड डिस्क ऊपर दोनों और से _________ द्वारा लेपित होती हैं?

  1. ऑप्टिकल मैटेलिक ऑक्साइड
  2. कार्बन लेयर
  3. मैग्नेटिक मैटेलिक ऑक्साइड
  4. उपरोक्त सभी

Answer- C 

[adsforwp id=”9889″]

Q. 5: इनपुट डिवाइस कौन सी हैं?

  1. स्कैनर
  2. माउस
  3. जॉयस्टिक
  4. उपरोक्त सभी

Answer- D

 

Q. 6: एक छोटा या बुद्धिमान उपकरण इसलिए कहा जाता हैं क्योंकि इसमें होता हैं?

  1. कंप्यूटर
  2. माइक्रो कंप्यूटर
  3. प्रोग्रामर
  4. सेंसर

Answer-D

Q. 7: ओएमआर दर्शाता हैं?

  1. ऑप्टिकल मैन्युअल रीडर
  2. ऑप्टिकल मार्क रिकग्निशन
  3. ऑपरेटर मार्क रीडर
  4. ऑप्शनल मार्क रीडर

 

[adsforwp id=”9889″]Answer- B

Q. 8: RAM को कहा जाता हैं?

  1. नॉन वोलेटाइल स्टोरेज
  2. रीड/राइट मेमोरी
  3. कोर मेमोरी
  4. उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer- B

Q. 9: कंप्यूटर के इतिहास में व्यावहारिक रूप से पहली बार पंच कार्ड का प्रयोग किसने किया?

  1. चार्ल्स बैबेज
  2. हावर्ड एकेन
  3. डॉ. हरमन हॉलेरिथ
  4. जोसफ जैकार्ड

Answer- C 

Q. 10: CPU में कंट्रोल यूनिट का क्या कार्य हैं?

  1. प्राथमिक इंस्ट्रक्शन को डिकोड करना
  2. प्राथमिक भण्डारण में डेटा का स्थानांतरण
  3. तार्किक संचालन करना
  4. प्रोग्राम इंस्ट्रक्शन का भण्डारण

Answer- C 

Q. 11: एक प्रिंटर की आउटपुट गुणवत्ता को मापा जाता हैं?

  1. डॉट प्रति स्क्वायर इंच
  2. डॉट्स प्रति इंच
  3. डॉट्स प्रिंटेड प्रति यूनिट
  4. उपरोक्त सभी

Answer- B

Q. 12: EPROM का उपयोग किया जा सकता हैं?

  1. ROM के कंटेंट मिटाने के लिए
  2. ROM के कंटेंट को मिटाने और पुनर्निर्माण करने के
  3. ROM के कंटेंट को पुनर्निर्माण करने क लिए
  4. ROM को डुप्लीकेट करने के लिए

[adsforwp id=”9889″]

Answer- B

Q. 13: निम्नलिखित में से कौन सी कंप्यूटर की ऑक्सिलरी सहायक या सेकण्डरी मेमोरी नहीं हैं?

  1. मैग्नेटिक टेप
  2. फ्लॉपी डिस्क
  3. हार्ड डिस्क
  4. रैम

Answer- D

Q. 14: इनपुट का आउटपुट में रूपांतरण किसके द्वारा किया जाता हैं?

  1. सीपीयू
  2. मेमोरी
  3. स्टोरेज
  4. उपरोक्त सभी

Answer- A

Q. 15: हार्ड डिस्क ड्राइव _________ स्टोरेज हैं?

  1. नॉन वोलेटाइल
  2. फ़्लैश
  3. अस्थायी
  4. उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer- A

Q. 16: कैश मेमोरी किसके बीच बफर के रूप में कार्य करती हैं?

  1. रैम तथा रोम
  2. रैम तथा सीपीयू
  3. रोम तथा सीपीयू
  4. हार्ड डिस्क तथा सीपीयू

Answer- B

Q. 17: लाइट पेन क्या हैं?

  1. ऑप्टिकल आउटपुट डिवाइस
  2. इलेक्ट्रॉनिक आउटपुट डिवाइस
  3. ऑप्टिकल इनपुट डिवाइस
  4. इलेक्ट्रॉनिक इनपुट डिवाइस

Answer- C 

Q. 18: मुख्य मेमोरी में पृष्ठों की छवियों (images) को रखने के लिए किस स्वैपिंग डिवाइस का उपयोग किया जाता हैं?

  1. पंच कार्ड
  2. ओएमआर
  3. पेजिंग ड्रम
  4. उपरोक्त में से कोई नहीं

[adsforwp id=”9889″]

Answer- C 

Q. 19: कौन सा भाग प्रोग्राम इंस्ट्रक्शन की व्याख्या करता हैं और कंट्रोल ऑपरेशन आरम्भ करता हैं?

  1. लॉजिक यूनिट
  2. स्टोरेज यूनिट
  3. सीपीयूकंट्रोल यूनिट
  4. कंट्रोल यूनिट

Answer- D

Q. 20: _________ कीबोर्ड अधिक कॉम्पैक्ट होते हैं?

  1. क्वर्टी
  2. मैकिनटोश
  3. लैपटॉप
  4. विंडोज

Answer- C 

Q. 21: निम्नलिखित में से कौन सा इनपुट डिवाइस का वैध सेट हैं?

  1. लाइट पेन, स्कैनर, प्लॉटर
  2. ओसीआर, मॉनिटर, एमआईसीआर
  3. स्कैनर, एमआईसीआर, टच स्क्रीन
  4. ओएमआर, प्रिंटर, बारकोड रीडर

Answer- C 

Q. 22: किसी भी कंप्यूटर का मस्तिष्क हैं?

  1. एलयू
  2. मेमोरी
  3. सीपीयू
  4. कंट्रोल यूनिट

Answer- C 

Q. 23: कंप्यूटर के ALU द्वारा आने वाले कमांड पर प्रतिक्रिया करता हैं?

  1. कंट्रोल सेक्शन
  2. कैश मेमोरी
  3. प्राथमिक मेमोरी
  4. एक्सटर्नल मेमोरी

[adsforwp id=”9889″]

Answer- A

Q. 24: थर्मल, लेज़र, इंकजेट प्रिंटर हैं?

इम्पैक्ट
नॉन इम्पैक्ट
दोनों
उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer- B

Q. 25: सीपीयू कार्य नहीं करता

  1. लॉजिकल ऑपरेशन
  2. डेटा का स्थानांतरण
  3. अंकगणितीय गणना
  4. उपरोक्त सभी

Answer- B

Q. 26: फ्लॉपी डिस्क हैं?

  1. फ़ास्ट स्टोरेज
  2. फ्लेक्सिबल स्टोरेज
  3. परमानेंट स्टोरेज
  4. उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer- B

Q. 27: माइक्रोप्रोसेसर का उपयोग बनाने के लिए किया जा सकता हैं?

  1. कंप्यूटर
  2. डिजिटल सिस्टम
  3. कैलकुलेटर
  4. उपरोक्त सभी

Answer- D

[adsforwp id=”9889″]

Q. 28: कंप्यूटर में फीड किये गए डाटा को कहा जाता हैं?

  1. आउटपुट
  2. एल्गोरिथिम
  3. इनपुट
  4. फ्लोचार्ट

Answer- C 

Q. 29: निम्नलिखित में से किसकी मेमोरी का आकार सबसे बड़ा हैं?

  1. टेराबाइट
  2. किलोबाइट
  3. गीगाबाइट
  4. मेगाबाइट

Answer- A

Q. 30: मैन स्टोरेज को यह भी कहा जाता हैं?

  1. रजिस्टर
  2. मेमोरी
  3. सीपीयू
  4. कंट्रोल यूनिट

Answer- B

Q. 31: निम्नलिखित में से कौन सा ई-मेल के लिए एक विशेष प्रोटोकॉल हैं?

  1. SMTP
  2. FTP
  3. TCP/IP
  4. HTTP

Answer- A

[adsforwp id=”9889″]

Q. 32: ________ बिट्स = 1 बाइट

  1. 2
  2. 1000
  3. 8
  4. 1/8

Answer- C 

Q. 33: इंकजेट हैं?

  1. डिस्क
  2. विमान
  3. बस
  4. प्रिंटर

Answer- D

Q. 34: कौन सी ईकाई अस्थायी रूप से डेटा रखती हैं?

  1. इनपुट यूनिट
  2. आउटपुट यूनिट
  3. प्राइमरी मेमोरी यूनिट
  4. सेकेंडरी स्टोरेज यूनिट

Answer- C

 

दोस्तों विश्वास कीजिये यदि आपने यहाँ से RSCIT Assessment 2 (Computer System) चैप्टर के सभी महत्वपूर्ण पढ़ लिए तो आपके RSCIT Chapter 2 के assessment मे पूरे 2 मे से 2 अंक आएंगे। यदि आगे भी इनमे कोई अपडेट आता है तो हम आपको उपलब्ध करवाते रहेंगे। 

क्या आप RSCIT Assessment 3 के महत्वपूर्ण प्रश्न पढ़ना चाहते है, तो यहाँ क्लिक करें।
[adsforwp id=”9889″]

यदि आपको यहाँ से RSCIT Chapter 2 के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर पढ़कर अच्छा लगा हो तो कृपया अपने दोस्तो के साथ What’s App व Facebook पर share अवश्य करे ।

YouTube Channel for RSCIT “Vacancy Guru”
Scroll to Top